एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर नगर के वाल्मिकी मोड़ पर पलट गया। गनीमत रही की बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बताते चले कि मथुरा से एक एल पी जी गैस की गाड़ी भरकर लालकुआं जा रही थी कि अचानक एलपीजी गैस से भरा टैंकर सुल्तानपुर पट्टी के वाल्मिकी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई।
गनीमत रही कि इस टैंकर पलटने से टैंकर में भरी गैस लीक नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कैंटर चालक कुलविंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चौहद्दा, स्वार जिला रामपुर ने बताया कि सोमवार को राफेंद्री मथुरा प्लांट से सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के लिए निकला था। जिसमे 174.50 किलो ग्राम एलपीजी गैस भरकर पट्टी कला घोसीपुरा के पास कैंटर खड़ा कर दिया था और मै घर पर चला गया था।
देर रात को चालक कुलविंद्र सिंह सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के लिए कैंटर लेकर निकला। तभी नगर के वाल्मिकी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की टैंकर लीक नहीं हुआ नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वही सूचना पर पहुंचे पट्टी कला स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के सेफ्टी मैनेजर सुरजीत सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।