केदार घाटी में पायलेट की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। जहां एमआई 17 हेलीकॉप्टर से हैंग करके जा रहा एक खराब हेलीकॉप्टर अचानक गिर गया। जिससे खराब हेलीकॉप्टर के पडखच्चे उड़ गए। एमआई 17 हेलीपॉक्टर से खराब हेलीकॉप्टर के गिरने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
बता दे कि 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। जिसके चलते हेलीकॉप्टर को सही कराने के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर से चैन की मदद से आज हेलीकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी लेकर जाया जा रहा था कि एमआई 17 से खराब हेलीकॉप्टर अचानक गिर गया।
हेलीकॉप्टर के गिरने से वह बुरी तरह क्षतिग्रत हो गया। वही जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि एमआई 17 का हवा में संतुलन बिगड़ने लगा था जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से खराब हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची गई है ओर टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाएं।