अवैध अतिक्रमण पर गरज रहा धामी का बुलडोजर, लोगों का विरोध…

0
939

उत्तराखंड की धामी सरकार में अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम लगातार चल रहा है, चाहे सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थल हो या फिर लोगों के घर और दुकान किसी को भी बक्शा नहीं जा रहा है। यही कारण है कि धामी सरकार का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है।

यह भी देखे : https://fb.watch/nzvIIaNdF1/?mibextid=RUbZ1f

ऐसा ही नजारा उधम सिंह नगर के बाजपुर में देखने को मिला है। जहां पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की है। बाजपुर के दोराहा में पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया।

यह भी देखे : https://fb.watch/nzsrkDEgxi/?mibextid=6aamW6

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों में आक्रोश देखने को मिला, इसी के चलते लोगों ने अतिक्रमण हटाने आई टीम का विरोध किया, वही मौके पर मौजूद राजस्व और पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया।

इस दौरान कानूनगो सुनीति पाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील और पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा गया था, जिसके चलते संयुक्त रूप से कार्यवाही अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़े: https://garjana.in/दुर्घटना/बस-हादसे-से-हिला-उत्तराखं/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here