आखिर पकड़ा गया आदमखोर बाघ, महिलाओं और मवेशियों को बनाता था शिकार

0
702

गर्जना न्यूज : 10 दिनों में तीन महिलाओं और कई मवेशियों को मारने वाले आदमखोर बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दरअसल, हुआ यूं कि 25 दिसंबर 2023 को सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम को खबर मिली कि नौकुचियाताल से थोड़ा और ऊपर जंगलिया गांव में टाइगर देखा गया है, जिसने एक गाय का शिकार किया है।

https://www.facebook.com/share/v/Vs23ag2hgTRM5CVV/?mibextid=qi2Omg

वन विभाग की टीम ने टाइगर द्वारा मारी हुई गाय को ऐसे स्थान पर रख दिया, जहां से रात में टाइगर पर निशाना लगाया जा सके और उसे बेहोश किया जा सके। ये तरकीब इसलिए की गई, क्योंकि अक्सर टाइगर अपने शिकार पर दोबारा आता है, ताकि वह इत्मीनान से उसे खा सके। रात 12 बजे टाइगर गाय के पास आया, तभी वन विभाग की टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज करने के लिए डार्ट चलाया।

डार्ट लगने के बाद भी टाइगर जंगल में नीचे की ओर भाग गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ी और उसने खोजना शुरू किया। उन्होंने बताया कि सर्द रात में जंगल में टाइगर खोजना खतरनाक काम था। टाइगर को पहाड़ी जंगलों में खोजना भूसे के ढेर में सुई खोजने जैसा होता है. खतरा भी था, यह डर भी था कि टाइगर पूरी तरह से बेहोश न हुआ हो तब क्या करेंगे। ऐसे में वह हमला कर सकता था, आखिरकार टीम को टाइगर मुख्य मार्ग से 3 km नीचे बेहोश मिला।

भारी भरकम टाइगर को खतरनाक रास्ते से सड़क तक लाने में वन विभाग की टीम को ढाई घंटे का समय लगा। इस काम को करने में सर्द रात में भी टीम के पसीने छूट गए। बीच-बीच में टाइगर को बेहोशी का बूस्टर डोज दिया जाता रहा, ताकि वह होश में न आ जाए। सड़क पर पहुंच कर टाइगर को पिंजरे में डालकर ट्रक से 26 दिसंबर 2023 को सुबह तीन बजे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाया गया। वन विभाग की टीम ने टाइगर के ब्लड, स्वाब और बालों के सैंपल लिए, जिसका मिलान टाइगर द्वारा शिकार बनाई गई महिलाओं के सैंपल से कराया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि यह वही आदमखोर बाघ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here