भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।
बता दें कि रविवार को बाजपुर के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। जिसकी स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का विरोध किया था। जिनके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पूरा किया है।
वहीं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के सपने को लेकर बंगाल से जम्मू कश्मीर पहुंचे थे, जहां उनकी मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि भाजपा जिस शीर्ष पर है, उस सपने को पूरा करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी घर से निकले थे और आज वह सपना सच साबित हुआ है। वहीं इसके उपरांत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुदेश चौहान, मोहन बिष्ट, गुलाम मुस्तफा, विकास गुप्ता, गौरव शर्मा, बिट्टू चौहान, संजीव कुमार, राजेश सैनी, परविंदर वर्क, वीरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र चौधरी, विमल शर्मा, गोपाल कोछड़, मंजीत राजू, प्रवीण, कन्नू जोशी, राजेंद्र सैनी, प्रतिभा सक्सेना, पूजा जिंदल, कैलाशी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।