आबादी क्षेत्रों में बंदरों का आतंक दिन पतिदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों के आतंक से परेशान वार्ड वासियों ने सभासद मनोज कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी से तत्काल बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।



बता दें कि गदरपुर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो चुके हैं। बंदरों का आतंक इस कदर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है कि बंदर घरों में घुसकर लोगों का सामान तोड़ रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसी के चलते गदरपुर के वार्ड नंबर 6 के सभासद मनोज कुमार के नेतृत्व में वार्ड वासी तहसील कार्यालय में एकत्र हुए।
जहां सभासद मनोज कुमार के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। सभासद मनोज कुमार ने बताया कि गदरपुर नगर क्षेत्र में बंदरों के आतंक से पूरा नगर परेशान है आए दिन बंदरों द्वारा घरों में घुसकर समान को तोड़ा जा रहा है। नगर क्षेत्र में कई लोगों को बंदर गंभीर रूप से घायल भी कर चुके हैं। जिससे नगर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर वासियों द्वारा व मेरे द्वारा कई बार कहने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नगर वासियों में भारी रोष है।
वही उप जिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी ने तुरंत अधिशासी अधिकारी को फोन पर बंदरों से नगर वासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए बंदर पकड़ने वाली टीम को शीघ्र बुलाने के लिए आदेशित किया और वार्ड वासियों एवं नगरवासियों को अति शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर छोटेलाल, ज्ञानचंद बजाज, सतीश छाबड़ा, सुभाष नारंग, राकेश अनेजा, निर्मल नारंग, धीरज इशपुनियानी, नवीन खेड़ा, आकाश कोचर, किशन लाल, ओम प्रकाश, विपिन बवेजा, गोलू कालड़ा, शिवम अरोरा आदि वार्ड एवं नगरवासी मौजूद रहे।