SOG ओर पुलिस की संयुक्त टीम ने कहां पकड़ा अंग्रेजी शराब का जखीरा, देखे वीडियो..

0
1307

बाजपुर की सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप में 25 पेटी शराब लाई जा रही है। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सुल्तानपुर पट्टी में रेलवे क्रॉसिंग तिराहे के समीप एक पिकप को रोक लिया।

पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को पिकअप से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप में सवार मुकेश चंद, सूरज कुमार और सर्वेश कुमार को अंग्रेजी शराब और पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। वही कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजबाल ने बताया कि चुनाव के चलते पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here