बाजपुर की सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप में 25 पेटी शराब लाई जा रही है। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सुल्तानपुर पट्टी में रेलवे क्रॉसिंग तिराहे के समीप एक पिकप को रोक लिया।
पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को पिकअप से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप में सवार मुकेश चंद, सूरज कुमार और सर्वेश कुमार को अंग्रेजी शराब और पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। वही कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजबाल ने बताया कि चुनाव के चलते पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

