Thursday, April 3, 2025

Buy now

spot_img

Spider Rain: अचानक आसमान से होने लगी मकड़ियों की बारिश, जानिए स्पाइडर रेन के बारे में…

Spider Rain: अचानक आसमान से होने लगी मकड़ियों की बारिश, जानिए स्पाइडर रेन के बारे में

Spider Rain: आसमान से बारिश, बिजली और ओलों का गिरना आम बात है। कभी-कभी आपने बारिश में मछलियों के गिरने की भी खबरें पढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी इलाके में मकड़ियों की बारिश के बारे में सुना है? दरअसल, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के एक छोटे इलाके में मकड़ियों की बारिश हुई है, जिसके बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के एक छोटे क्षेत्र में आसमान से मकड़ियों की बारिश होने और जमीन पर पहुंचते ही सतह पर चिपक जाने की घटना हुई है। ऐसी कई चौंकाने वाली रिपोर्ट और तस्वीरें सामने आई हैं।

मकड़ियों की होने लगी बारिश? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के एक छोटे से इलाके में लोगों ने आसमान से सफेद जाल के टुकड़ों को गिरते हुए देखा, जिसमें मकड़ी के बच्चे हैं। एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेसिफिक ग्रोव के रहने वाले एक शख्स ब्रुक शैडवेल का कहना है कि उनके घर के आसपास हर जगह जाल नजर आ रहे थे। जमीन, झाड़ियों और बिजली तारों से और करीब हर जगह चिपके हैं। यह नजारे बेहद डरावने हैं। 

उनका कहना है कि मकड़ी के जाले देखने में नकली नजर आते हैं। जैसे किसनी ने हैलोवीन स्टोर से खरीदा हो। उन्होंने कहा कि पहले कभी भी हमने ऐसा कुछ नहीं देखा था। छोटी मकड़ियों के साथ ही यह जाले बहुत रेशमी और चिपचिपे हैं, जिन्हें देखकर डर लग रहा है।

मकड़ियों की बारिश की क्या है वजह? 

सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर फ्रेड लाराबी का कहना है कि ये जाले वो गुच्छे हैं जिनमें मकड़ी अपने बच्चों को रखती हैं। फ्रेड ने समझाया कि मकड़ी के बच्चों का मूल रूप से जहां जन्म हुआ था, वो वहां दूर जाने के लिए इन जालों में घूमते हैं और हवा के सहारे रहने के लिए एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं। 

यह एक तरह से स्पाइडर रेन ‘मास बैलूनिंग’ की एक प्रक्रिया है, जहां मकड़ियों का एक झुंड दर्जनों जालों के साथ घूमता है और उड़ता नजर आता है। जब हवा चलने से मकड़ियों को ऊंची सतह पर जाने में सहायता मिलती है। इस प्रक्रिया से मकड़ियां अपने निवास स्थान में सबसे ऊंचे बिंदू तक रेंगती हैं और फिर जालों को घुमाकर एक त्रिकोणीय पैराशूट बना लेती हैं। इससे थोड़े से क्षेत्र में आकाश मकड़ियों से भरा नजर आता है। अगर मौसम की स्थिति में बदलवा बोता है, तो यह मकड़ियां जमीन पर गिरने लगती हैं और ऐसा प्रतीता होता है कि मकड़ियों की बारिश हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!