SRH ने डेविड वॉर्नर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया ब्लॉक, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने की पुष्टी

0
429

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी महज एक ही बार ट्रॉफी उठाने में कामयाब हो पाई है। ये कारनामा डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 2016 में किया था। उस दौरान हैदराबाद ने आरसीबी को आठ रनों से हराकर आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। वॉर्नर ने सनराइजर्स के साथ सात साल बिताए, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और पहले वॉर्नर को कप्तानी हटाया गया और फिर टीम से ही हटा दिया गया। अब हैदराबाद ने वॉर्नर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही ब्लॉक कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने की है। 

यह भी पढ़े : https://garjana.in/health/सरकार-ने-1-साल-से-150-रुपये-किरा/

सात साल सनराइजर्स हैदराबाद में बिताने के बाद वॉर्नर और फ्रेंचाइजी के बीच क्या हुआ, इसकी पूरी डिटेल्स आजतक किसी को नहीं पता है। वॉर्नर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। पैट कमिंस तो 20.50 करोड़ रुपये में बिके। 

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/मां-बहुत-जी-ली-झूठ-की-जिंदग/

कमिंस और ट्रैविस हेड को जब वॉर्नर बधाई देने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गए, तब उन्हें बता चला कि एसआरएच के आधिकारिक अकाउंट से तो उन्हें ब्लॉक किया गया है। वॉर्नर ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर पूरी दुनिया के सामने रख दिया। 

https://www.facebook.com/share/v/cAu2U4mpZftEQj9H/?mibextid=xfxF2i

इसको लेकर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ट्रैविस हेड और पैट कमिंस की मदद से डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद से सिफारिश कर रहे हैं कि उनको अनब्लॉक किया जाए। एसआरएच ने ट्रैविस हेड को 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here