एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर और रेहड़ पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों से 20 हजार लीटर ईएनए/स्प्रिट बरामद की। टीम ने 19 प्लास्टिक की केन में करीब 760 लीटर अपमिश्रित शराब और सात बोरों में करीब 1050 कांच की खाली बोतलें भी बरामद की हैं।
शुक्रवार को थाना रेहड़ पुलिस और एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर की टीम ने गुड्डू पुत्र मजीद निवासी मुढ़िया पिस्तौर बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, राम सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी ग्राम निबादखास थाना भगतपुर मुरादाबाद और सुनील कुमार पुत्र गेंदा सिंह निवासी ग्राम दौलावाला थाना डिलारी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के पास से 19 केन अपमिश्रित शराब, सात बोरे खाली कांच की बोतलें, एक कटरनुमा प्लास, एक प्लास्टिक का पाइप, बीस हजार लीटर ईएनए भरा एक कंटेनर, तीन कारें बरामद की हैं। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काशीपुर से हरिद्वार जा रहे थे। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
बाजपुर। शुक्रवार की देर शाम यूपी एसटीएफ, काशीपुर तथा बाजपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर एक गोदाम से शराब बनाने वाले कैमिकल से भरे 31 ड्रम बरामद किए हैं।
टीम ने कैमिकल के मामले में एक युवक को उठाकर पूछताछ की है। इसी आरोपी की निशानदेही पर पर एसटीएफ टीम ने रामपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे गली में एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान स्थानीय पुलिस, आबकारी टीम भी मौके पर पहुंची। गोदाम में शराब बनाने वाले कैमिकल से भरे 31 ड्रम बरामद किए। जबकि पव्वे से भरे तीन बैग भी मिले। भारी संख्या में पुलिस फोर्स होने पर मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार एक ड्रम में पचास लीटर कैमिकल है। जिससे बरामद ड्रमों में करीब 1550 लीटर कैमिकल होगा। पुलिस के अनुसार एसटीएफ ने यूपी के बिजनौर रेहड़ क्षेत्र एक कंटेनर के साथ तीन आरोपियों से 20 हजार लीटर ईएनए/स्पिरिट्स बरामद किया।