UKSSSC की बात छोड़ो यहां तो माली की नौकरी के नाम पर ठग लिए लाखों..

0
1897

उत्तराखंड में UKSSSC का घोटाला चल रहा है तो वही उत्तर प्रदेश में माली की नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड के लोगो से ठगी का मामला सामने आया है। जिसपर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम बरहेनी निवासी सोनू ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने उसे सरकारी विद्यालय में 3 लाख 20 हजार रुपए में माली की नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। जिसके चलते सोनू ने उक्त व्यक्ति पर भरोसे में आकर 7 जनवरी को 1 लाख 20 हजार रूपये दे दिए, वहीं कई माह बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब उसके द्वारा उक्त व्यक्ति से पैसे वापस करने की बात की गई तो उस व्यक्ति ने पैसे देने से मना कर दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे जांच की जाएगी, जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here