बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पुलिस और राजस्व विभाग की नाक के नीचे अवैध खनन किया जा रहा है तो वही विभागीय अधिकारी मदारी का तमाशा देख रहे हैं।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में अवैध खनन का काम धड़ले से किया जा रहा है जहां कोसी नदी से खनन माफिया दिन रात अवैध खनन कर रहे हैं तो वहीं सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम अवैध खनन करने वालों पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है। इतना ही नहीं कोसी नदी से अवैध खान सामग्री लेकर आने वाले वाहन पुलिस चौकी के सामने से होकर गुजरते हैं। लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी हुई है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि कोसी नदी से खनन कार्य मजदूरों की मदद से किया जाना चाहिए, लेकिन खनन माफिया मजदूरों की जगह बैक कराहों की मदद से खनन कार्य कर रहे है। जिससे नदिया गहरी होती जा रही है और कोसी नदी के आसपास के क्षेत्र में पानी का जलस्तर नीचे जा रहा है।
अवैध खनन को रोकने के लिए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मशीनों की मदद से नदी से खनन कार्य नही किए जाने के आदेश दिए है। लेकिन पुलिस प्रशासन हाई कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं करवा पा रहा है। जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।