पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, तीनों गिरफ्तार

0
826

गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। तीन बदमाशों को गिरफ्तार  किया गया है।

https://garjana.in/कोसी-नदी-में-चल-रहा-अवैध-खन/

देहरादून के प्रेमनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसपर पलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://garjana.in/नशे-की-ओवरडोज-से-इकलौते-बे/

मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतरके दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी।

https://garjana.in/मालगाड़ी-पर-चढ़कर-एक-सरफि/

पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों के साथ ही टेंपो चालक अभियुक्त असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया। घायल बदमाशो को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मीठी बेरी टी स्टेट में हुई गोकशी की घटना में यह आरोपी शामिल थे। आज भी बदमाश गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशो के कब्जे से (02) 315 बोर के तमंचे मय खोखा कारतूस, एक चापड ,एक चाकू बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here