भ्रूण को मुंह में डाल काशीपुर की सड़कों पर घुम रहा था कुत्ता, फैली सनसनी

0
750

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर कलियुगी और बेरहम मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को फैंक दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

जानकारी के मुताबिक एक काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए एक व्यक्ति शव लेकर आया था। जिसने लोगों ने एक कुत्ते को गुजरते हुए देखा और कुत्ता मुंह में एक नवजात भ्रूण को लेकर घूम रहा था। जिसको जैसे तैसे कर भ्रूण को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

https://garjana.in/cctv-से-महिलाओं-को-कपड़े-बदलते/

भ्रूण का शव मिलने का मामला काशीपुर में कोई नया नहीं इससे पहले भी काशीपुर में कई भ्रूण मिल चुके हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया था।

बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर भ्रूण किस का है। आखिर इस नवजात की हत्या करने के पीछे की क्या मनसा थी। क्या फिर एक बार चोरी छुपे प्यार करने की एक जिंदगी को सजा मिली या फिर कुछ और ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here