रूस भेजने और होटल में काम लगाने के लिये लिये सात लाख
बाजपुर : रूस के होटल में काम दिलाने के नाम पर पति पत्नी को बातों के जाल में उलझाकर एक ओवरसीज सेंटर के मालिक पर लाखों की धोखाधड़ी करने आरोप लगा है। आरोप है कि ओवरसीज संचालक की बातों में आकर पति पत्नी मॉस्को पहुंच गये, जहां पर इनसे पैसे छीन लिये गये। जहां से बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वापिस भारत पहुंचे। पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में रामराज रोड निवासी श्वेता पत्नी हरजिंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर के सकैनियां मोड के पास स्थित एक ओवरसीज सेंटर के संचालक से उसकी व उसके पति हरजिंदर सिंह की मुलाकात हुई। जिसमें संचालक ने रूस के एक होटल में दोनों को काम दिलाने का भरोसा दिया था। जिसके एवज में 7 लाख की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि 60 हजार एडवांस दिये गये जिसके बाद 7 लाख नकदी दी गई। उन्होंने बताया कि 26 मई को दोनों को दिल्ली से जयपुर भेजा गया। जहां से उन्हें कजाकिस्तान के एलमाइटी शहर में भेजा गया। बताया कि 28 मई को दोनों को कजाकिस्तान के अस्थाना शहर में भेजा गया। यहां तीन दिन मुसीबतों में गुजारकर इन दोनों को 31 मई को मॉस्को भेजने की बात कही लेकिन मॉस्को से करीब 50 किमी दूर उनको जंगल में भूखा प्यासा छोड़ दिया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वहां इनके पास से 40 हजार रूपये भी छीन लिये गये। बताया कि वहां से बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वह भूखे प्यासे भारत वापिस पहंुचे हैं। उन्होंने ओवरसीज सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि उन्हें अभी मामले से संबंधित शिकायत नहीं मिली है जैसे ही उन्हें शिकायत मिलेगी वह जांच करायेंगे और जांच के बाद कार्रवाई करेेंगे।
बेहद दुखद घटना है