रोडवेज बसों में सफर करना होगा महंगा, यात्रियों से लिया जाएगा अब इतना किराया

0
591

रोडवेज बसों में सफर करना अब महंगा होने वाला है जून से यात्रियों को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) जून के पहले सप्ताह से आईएसबीटी में बसों के प्रवेश का शुल्क (पार्किंग फीस) बढ़ाने जा रहा है।

वीडियो देखें : https://youtu.be/LkDIwXwvu70?si=IZj6L1fS8y24tGZ2

रोडवेज यह फीस यात्रियों से वसूलेगा। इससे उत्तराखंड की बसों में प्रति व्यक्ति किराया पांच से दस रुपये तक बढ़ जाएगा। दून में आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है। आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली बसों से एमडीडीए प्रवेश शुल्क वसूलता है।

https://garjana.in/सामूहिक-हत्याकांड-पहले-आ/

अभी तक ये शुल्क 145 रुपये प्रति बस था। जून के पहले सप्ताह में उत्तराखंड की बसों के लिए ये शुल्क 240 रुपये हो जाएगा। आईएसबीटी से रोज उत्तराखंड की 250 से ज्यादा बसें चलती हैं। इसमें सबसे ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं।

https://garjana.in/साहब-फिल्मी-स्टाइल-में-चे/

इसके अलावा चंडीगढ़, हिमाचल के साथ उत्तराखंड में नैनीताल, हल्द्वानी, लोहाघाट, बागेश्वर, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए बसें संचालित होती हैं। मालूम हो कि यूपी, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब की बसों के लिए एमडीडीए पूर्व में ही प्रवेश शुल्क बढ़ा चुका है।

आईएसबीटी में उत्तराखंड की बसों के लिए प्रवेश शुल्क कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया था। छह जून से एमडीडीए शुल्क बढ़ा सकता है। शुल्क बढ़ने के बाद बसों का किराया भी बढ़ाया जाएगा।

दीपक जैन, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज

उत्तराखंड रोडवेज ने प्रवेश शुल्क को लेकर कुछ वक्त मांगा था। उसे दी गई समय अवधि खत्म हो रही है। जून में उत्तराखंड की बसों के लिए भी प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया जाएगा।

बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here