इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस को दी तहरीर

0
37

इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर उसे सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और अभद्र मैसेज करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही पुलिस ने महिला को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम हरिपुरा हरसान निवासी इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोमवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति द्वारा उसे फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील वीडियो और अभद्र मैसेज किए जा रहे हैं और उसे बदनाम करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही बाजपुर कोतवाली के एसआई कैलाशचंद नगरकोटी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here