दहेज लोभियों को नहीं मिली कार तो शादी से किया इंकार, युवती के पिता ने उठाया यह कदम..

1
108

बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में उत्तर प्रदेश निवासी युवक ओर उसके भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमे व्यक्ति ने उक्त लोगों पर उसकी पुत्री के विवाह में 5 लाख रुपए और कार दहेज में देने की मांग की। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला निवासी व्यक्ति अपनी पुत्री के साथ मंगलवार को कोतवाली पहुंचा। जहां युवती के पिता ने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता उत्तर प्रदेश के मसवासी निवासी युवक से सितंबर 2023 में तय किया था। जिसमे उसके करीब 2 लाख रुपए खर्च हुए थे।

पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह अप्रैल 2025 में होना था कि बीती 5 सितंबर को युवक का फोन आया। जिसमे उसने दहेज में 5 लाख रुपए और कार की मांग की। उन्होंने बताया उनके द्वारा दहेज में यह सब देने से मना करने पर युवक ओर उसके दो भाइयों ने शादी से मना कर दिया। जिससे वह और उसका परिवार सामाजिक और मानसिक रूप से परेशान है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वही बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों पर दहेज मांगने के आरोप में तहरीर दी गई है। जिसमे जांच कराई जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

1 COMMENT

  1. समय से आंखें खुल गई एक नंबर के लालची लोग हैं य
    जो केवल कार देने पर शादी से मना कर रहे हैं जब शादी हो गई तो लड़की का जीना दुश्वार कर देंगे

Leave a Reply to Vipul sharma Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here