बाजपुर कोतवाली में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने एक सिपाही पर उनसे सुविधा शुल्क मांगने और अभद्रता करने की शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाली के एसएसआई और विक्की रंधावा के बीच गहमागहमी शुरू हो गई। वही पुलिस के व्यवहार के नाराज विक्की रंधावा ने कोतवाली गेट पर धरना शुरू कर दिया। जहां पर किसान नेता और पुलिस कर्मचारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
बता दे कि भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा अपने वाहन को कोर्ट से रिलीज करवाने के लिए बाजपुर कोतवाली के सिपाही से कोर्ट परिसर में कुछ पेपर लेने के लिए पहुंचे थे। जहां सिपाही और विक्की रंधावा के बीच कहा सुनी हुई। जिससे नाराज होकर विक्की रंधावा ने कोतवाली के एसएसआई से मामले की शिकायत की ओर सिपाही द्वारा उनसे सुविधा शुल्क मांगने और अभद्रता करने का आरोप लगाया।
इस दौरान किसान नेता और एसएसआई के बीच तीखी नोंकझक शुरू हो गई। जिससे आक्रोशित होकर विक्की रंधावा ने अन्य किसान नेताओं के साथ कोतवाली गेट पर धरना शुरू कर दिया। वही कोतवाली में हंगामे को देख कोतवाल नरेश चौहान मौके पर पहुंच गए। जहां कोतवाल नरेश चौहान ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
इस दौरान विक्की रंधावा ने कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा जिस तरह से व्यवहार किया जाता है वह बेहद निंदनीय है। वही कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं, यदि मामले में कोई तथ्य सामने आएगा तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।