बिस्किट देकर 5 साल की बच्ची के साथ ऑटो वाला करने लगा गंदा काम, पिता को पीटा….

0
44

एक पांच साल की बच्ची से वहीं के रहने वाले अधेड़ ऑटो चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना बुधवार देर शाम की है। शिकायत करने पर बच्ची के पिता की आरोपी के परिवार वालों ने पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद मोहल्ले को खूब हंगामा हुआ। पीड़ित परिवार ने झारखंड के धनसार थाने में मामले की शिकायत की। यह धनसार के दहुआटांड इलाके की घटना है।

बिस्किट देकर बच्ची के साथ करने लगा गंदा काम

घटना से नाराज स्थानीय लोग धनसार थाना पहुंच कर आक्रोश जताते हुए आरोपी को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी अशोक महतो को हिरासत में ले लिया है। शिकायत करने पर बच्ची के पिता को पीटा बताया जाता है कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी अशोक महतो ने उसे बिस्किट खिलाया। इसके बाद सुनसान गली में ले जाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

दादा को देखकर भागा दरिंदा

बच्ची रोने लगी तो उसके दादा पहुंच गए। दादा ने आरोपी अशोक की करतूत देख ली। इसके बाद अशोक बच्ची को छोड़ वहां से फरार हो गया। घटना के बाद बच्ची के पिता जब आरोपी के घर गए तो उसके परिवार ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

इलाके में आक्रोश

इधर, धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि परिजनों ने बच्ची के साथ गलत करने की शिकायत की है। आरोपी को हिरासत ले ले लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। मोहल्ले में खूब बवाल देखने को मिला। स्थानीय लोग शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। लोगों ने इस मामले में सख्त से सख्त ऐक्शन लेने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here