सड़कों पर लग रहे जाम से जनता परेशान, जिम्मेदार कर रहे आराम

0
532

जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए भले ही अधिकारी तमाम दावे करते हैं, लेकिन हकीकत में अधिकारियों के दावों की पोल कुछ तस्वीरें अपने आप बयां कर देती हैं। जहां सड़कों पर आम जनता और स्कूली बच्चों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अपनी कुर्सी पर बैठे अधिकारी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर दिखाई नहीं देते हैं।

यह वीडियो जरूर देखें : https://www.facebook.com/share/v/W7NR4X3DeAo78crg/?mibextid=qi2Omg

बता दे की बाजपुर कोतवाली के समीप और भगत सिंह चौक पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से पर्यटकों, क्षेत्रीय जनता और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं लगातार बन रही जाम की समस्या से एंबुलेंस को भी रूबरू होना पड़ता है, लेकिन जाम की समस्या का अधिकारी कोई समाधान नहीं कर पा रही हैं।

यह भी देखें : https://www.facebook.com/share/v/dNKw1q56ZgkLq9xQ/?mibextid=xfxF2i

ताजा तस्वीरें बाजपुर कोतवाली के समीप बेरिया तिराहे की है, जहां जाम में स्कूली बसे काफी देर तक फसी रही, लेकिन जाम की समस्या से निजात दिलाने वाले जिन अधिकारियों को सड़कों पर दिखाई देना चाहिए था, वह अधिकारी सड़कों से नदारत थे और जनता परेशानियों से जूझ रही थी। लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए एक होमगार्ड ने कुछ लोगों की मदद से जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी रही।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/नाबालिग-लड़की-से-पिता-के-द/

अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कब तक कुछ अधिकारी अपनी लापरवाही का परिचय ऐसे ही देते रहेंगे और कब तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। ऐसे में जरूरत है उच्चाधिकारियों को मामले का संज्ञान लेने की, जिससे लगातार बन रही जाम की समस्या समाप्त हो और लोग हो रही परेशानियों से निजात पा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here