तांत्रिक का घिनौना खेल आया सामने, बीमार युवती से किया दुष्कर्म..

0
1343

भले ही विज्ञान दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है लेकिन अंधविश्वास से पर्दा लोगों की आंखों से नहीं उठ रहा है। यही कारण है कि अंधविश्वास के चलते तांत्रिक के नाम पर कुछ लोग जनता को ठगने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं तांत्रिक के नाम से जाने जाने वाले कुछ पाखंडी युवतियों और महिलाओं की इज्जत के साथ खेलने से भी नहीं कतराते हैं।

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक गांव में तांत्रिक ने मंगलवार की शाम बीमार युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तांत्रिक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

बता दे कि रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बीमार चल रही है। किसी ने युवती से बताया की अराजी देवारा करखिया पकड़िहवा गांव में तांत्रिक है। जो झाड़-फूंक करता है, जिससे लोग ठीक हो जाते हैं। युवती ने तांत्रिक से मोबाइल पर संपर्क किया। तांत्रिक ने युवती को मंगलवार को अपने घर बुलाया। बीमार युवती अपने परिजनों के साथ तांत्रिक के पास मंगलवार को पहुंच गयी। शाम करीब 7.30 बजे तांत्रिक युवती को झाड़ फूंक करने के बहाने गांव के सिवान में अकेले ले कर चला गया।

अकेले में मौका पाकर युवती के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देते हुए कहा की यह बात किसी से बताना नहीं। घटना के बाद युवती परिजनों के पास पहुंची। घर पहुंचने पर घटना के बारे में बता दिया। घटना के बाद परिजन रौनापार थाने में तात्रिक के विरूद्ध तहरीर दी। रौनापार थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया की आरोपी तांत्रिक पारस यादव निवासी अराजी देवारा करखिया पकड़िहवा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here