मामी को भगा ले गया भांजा तो मामा ने अपनी बहन से लिया बदला, हत्या कर शव कूड़े में फेंका

0
114

यूपी में आगरा में एक महिला का कूड़े के ढेर में बोरे के अंदर से एक महिला का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक महिला का बेटा कुछ दिन पहले अपनी मामी को भगा ले गया था। इसकी जानकारी जब महिला के भाई को हुई तो उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में भरकर ट्रांस यमुना के टेढी बगिया में कूड़े पर फेंक दिया। सोमवार सुबह टेढ़ी बगिया में बेलदार रवि को बराबर वाले खाली भूखंड में किराएदार संतोष की पत्नी ने बोरा फेंकते देख लिया। बोरे से महिला के पैर बाहर निकल रहे थे।

किराएदार महिला ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। सामने मकान में रहने वाले प्रताप सिंह उसके परिवार और गली के लोग वहां जुट गए। बोरा खोलने पर शव प्रताप सिंह की पत्नी 45 वर्षीय गीता का निकला। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि गीता का भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ एक वर्ष पहले किराए पर रहने आया था। गीता के बेटे भूरा के अपनी मामी से प्रेम संबंध हो गए। भूरा 16 फरवरी को मामी रोशनी को लेकर चला गया था।

परिवार के लोग दोनों को लेकर आए, रोशनी भूरा के साथ रहने पर अड़ी थी। वह पति को छोड़ कर भूरा के साथ चली गई थी। जिससे रवि आक्रोशित था। रविवार शाम को गीता घर पर नहीं थी। प्रताप के काल करने पर गीता ने बताया कि वह भाई रवि के साथ मायके धनौली आई है। पुलिस को आशंका है कि रवि रात में गीता को अपने कमरे पर ले आया है। वहां पर उसकी हत्या कर दी। कमरे पर ताला लगाकर भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here