20 साल की बेरोजगार लड़की के साथ उत्तराखंड में हैवानियत, नौकरी के नाम पर 2 महिलाओं ने सेक्स रैकेट में धकेला

0
712

उत्तराखंड में एक बेरोजगार लड़की के साथ हैवानित की हदें पार कर दी गई। नौकरी की तलाश में घूम रही बेरोजगार लड़की को सेक्स रैकेट में धकेल दिया। पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोजगार के लिए भटक रही युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिला नैनीताल की एक बीस वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके बचपन में ही माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था।

वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थी। दो वर्ष पूर्व वह नौकरी तलाश में रिश्तेदारों का घर छोड़कर किच्छा आ गई। यहां उसकी मुलाकात रेलवे फाटक पर छाया पत्नी संजय सैनिक कॉलोनी निवासी बंडिया से हुई।

छाया ने युवती को नौकरी दिलाने का भरोसा देते हुए अपने घर में रख लिया। आरोप है कि युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे देह व्यापार में धकेल दिया और अलग- अलग स्थानों पर ले जाकर देह व्यापार कराने लगी। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।

एक दिन छाया के घर उसकी मुलाकात सेजल गुप्ता निवासी रुद्रपुर से हुई। सेजल गुप्ता उसे अपने विश्वास में लेकर अपने घर रुद्रपुर ले गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सेजल गुप्ता ने भी उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here